पढ़िए मोदी सरकार में बदलते भारत की तस्वीर... Dolphin Post
.
.
1. Air India : एयर इंडिया को 2013-14 में 5,389 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था जबकि 2012-13 में ये घाटा 5,490 करोड़ रुपये था। इसी कंपनी को दिसंबर 2014 के दौरान 14.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि दिसंबर 2013 में कंपनी को 168.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। सरकार द्वारा कंपनी को 30,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिया हुआ है और सरकार इसे घाटे से उबारने के लिए प्रतिबद्ध है।
2. BSNL : बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2014-15 में 672 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में बीएसएनएल को 691 करोड़ रुपए का परिचालन घाटा हुआ था। वर्ष 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व छोड़ते समय बीएसएनल 10 हजार करोड़ रुपये के मुनाफे में थी और जब नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तो यह 7020 करोड़ रुपये के घाटे में थी, लेकिन अब एक बार फिर बीएसएनएल तेजी से घाटे से निकलकर स्थिति मजबूत करती जा रही है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में बीएसएनएल की सेवाओं से कमाई 4.16% बढ़ी जो कि पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है।
3. भारतीय नौवहन निगम: भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की जहाजरानी कंपनी भारतीय नौवहन निगम (Shipping Corporation of India) जो पिछले 3 वर्षों से घाटे में चल रही थी, उसने वित्तीय वर्ष 2014-15 में ₹ 201 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि 2013-14 में ये कंपनी ₹ 275 करोड़ के नुकसान में थी। आपको बता दें इस वित्तीय वर्ष 2015-16 में इसका मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि चालू वित्तीय वर्ष के छः महीनों में ही इसका मुनाफा ₹ 325 करोड़ आया है।
4. भारत में आज तक का सर्वाधिक बिजली उत्पादन 2015 में हुआ। वर्ष 2013-14 में 16,800 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनें बिछाई गयीं थीं। जो वर्ष 2014-15 में 32% बढ़कर 22,000 किलोमीटर हो गयीं।
5. भारत में आज तक के सर्वाधिक नए राष्ट्रीय राजमार्गों को बनाने के ठेके 2015 में दिए गए। 2013-14 में 3,500 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्णय किये गए। 2014-15 में ये बढ़कर 8,000 किलोमीटर हुआ और इस वर्ष सरकार ने 10,000 किलोमीटर का लक्ष्य रखा है।
6. वर्ष 2013-14 में वैश्विक एलईडी प्रकाश की मांग में भारत का योगदान 0.1% था जो कि 2015-16 में बढ़कर 12% हो गया। भारतीय एलईडी अब दुनिया में सबसे सस्ते हैं। जिनकी कीमत वैश्विक औसत 3 डॉलर से कहीं कम मात्र 1 डॉलर से भी कम है।
7. भारत में आज तक ग्रामीण गरीबों को सर्वाधिक LPG कनेक्शनों का वितरण 2015 में हुआ।
8. भारत में आज तक का सर्वाधिक सॉफ्टवेयर निर्यात 2015 में हुआ।
9. भारत में आज तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन/ खनन 2015 में हुआ।
10. भारत में गन्ना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी, आज तक का सर्वाधिक एथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल का उत्पादन 2015 में हुआ।
11. भारत के बंदरगाहों ने आज तक का सबसे तेज़ औसत टर्नअराउंड समय 2015 में प्राप्त किया।
12. भारत ने आज तक का सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार 2015 में प्राप्त किया।
ये सब हिसाब है सिर्फ 20 महीनों का… अगर अभी भी ‘अच्छे दिन’ नहीं दिख रहे तो यक़ीनन आप अच्छे दिनों को देखना ही नहीं चाहते या फिर 60 साल के कांग्रेसी शासन में आप अच्छे दिनों की परिभाषा भूल चुके हैं।
जय हिन्द जय भारत
जन जागरण के लिए देशहित में शेयर जरूर करें....
जय हिन्द जय भारत
जन जागरण के लिए देशहित में शेयर जरूर करें....
No comments:
Post a Comment